Dominic Bess hails James Anderson as the greatest fast bowlers of all time | Oneindia Sports Dom Bess, the off-spinner has heaped praises and described James Anderson as the greatest player to represent England ever after the 38-year-old senior pacer is approaching to a 600 Test wickets landmark. Besides, he is on course to be the first one to do so. England scored a mammoth 583/8 in the first innings of the third Test at Southampton mainly due to Zak Crawley scoring 267 and Jos Buttler contributing with 152. जेम्स एंडरसन महान तेज गेंदबाज हैं. जेम्स एंडरसन जैसा इंग्लिश क्रिकेट में कोई नहीं है. ये कहना है इंग्लैंड के युवा स्पिनर डोमिनिक बेस का. डोमिनिक बेस ने एंडरसन की जमकर तारीफ की है और कहा है कि एंडरसन सबसे महान तेज गेंदबाज हैं. गौरतलब है कि साउथहैम्पटन टेस्ट मैच के चौथे दिन जेम्स एंडरसन के विकेटों का आंकड़ा 599 तक जा पहुंचा है. आबिद अली का विकेट लेते ही एंडरसन अपने 600 टेस्ट विकेटों के करीब पहुँच गए. अब उन्हें सिर्फ एक विकेट की दरकार है. एक विकेट लेते ही जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के चौथे और फ़ास्ट बॉलर में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. #JamesAnderson #England #DominicBess |