India remembers the 11th President, Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam on his fifth death anniversary. Dr. APJ Kalam, born on October 15, 1931, in Tamil Nadu’s Rameswaram. ‘Missile Man of India’ served as the 11th President of India between 2002 and 2007. Kalam has inspired millions through his philosophy of ‘simple living and high thinking.’ He played a crucial role in the 1998 Pokhran-II nuclear tests. He was also associated with India’s space program and missile development program.
27 जुलाई 2015 का वो दिन जब मणिपुर के शिलांग में एक महान आत्मा ने एक महान शरीर का साथ छोड़ दिया था. इसी के साथ भारत की धरती से एक महान व्यक्ति के शरीर का तो अंत हो गया, लेकिन उस व्यक्ति का व्यक्तित्व और उस शख्स का शख्सियत आज भी हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है. जी हां… हम बात कर रहे हैं भारत के महान वैज्ञानिक, महान राष्ट्रपति और उससे भी बढ़कर एक महान इंसान एपीजे अब्दुल कलाम की. किसी भी देश के लिए एक अकेला शख्स कितना अहम हो सकता है, इसका सबसे बड़ा मिसाल थे मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम. वो व्यक्ति जिसने अपनी मेहनत और काबिलियत से इस देश को इतना ताकतवर बना दिया जिससे आज दुनिया का कोई भी ताकत सीधे टक्कर नहीं ले सकता है. एपीजे कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को मंदिरों के शहर रामेश्वरम में हुआ था.
#APJAbdulKalam #Missileman #OneindiaHindi