Dr. Kafeel Khan रिहाई के बाद पहुंचे जयपुर, बोले-'यूपी की बजाय राजस्थान में हूं सेफ' वनइंडिया हिंदी

Dr. Kafeel Khan रिहाई के बाद पहुंचे जयपुर, बोले-'यूपी की बजाय राजस्थान में हूं सेफ' वनइंडिया हिंदी

Dr. Kafeel Khan of Gorakhpur, Uttar Pradesh, who has been jailed for the last 8 months after being rasuka, is very concerned about his safety. Because of this, Dr. Kafeel Khan arrived in Jaipur with his family to seek refuge. He says the family has talked to Priyanka Gandhi. There is a Congress government in Rajasthan and security has been assured. Kafeel Khan said that my inhumane treatment has been done in jail. UP government can file any new case anytime. I want to be safe with family.
रासुका लगने के बाद पिछले 8 महीने से जेल काट रहे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के डॉ. कफील खान अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. इस वजह से डॉ. कफील खान अपने परिवार के साथ जयपुर में शरण लेने पहुंचे. उनका कहना है परिवार की प्रियंका गांधी से बात हुई है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार है और सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है. कफील खान ने कहा कि जेल में मेर साथ अमानवीय बर्ताव किया गया है. UP सरकार कभी कोई भी नया केस दर्ज कर सकती है. मैं परिवार के साथ सुरक्षित रहना चाहता हूं.
#Dr.KafeelKhan #Jaipur #PriyankaGandhi

Jaipur,Gorakhpur,Mathura