Ellyse Perry shares Workout Video on Instagram during Lockdown, Watch Video. Australia’s star all-rounder Ellyse Perry returned to full-fledged outdoor training after five months. The 29-year-old had been away from the action due to hamstring injury which she suffered during the T20 World Cup earlier this year.
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑल-राउंडर एलिस पेरी पांच महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग पर लौट चुकी हैं। 29 साल की एलिस इस साल फरवरी में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझती नजर आई थीं, जिसके बाद वो फाइनल मैच में खेल भी नहीं पाई थीं। लंबे समय तक क्रिकेट और ट्रेनिंग से दूर रहने के बाद एलिस अब कड़ी मेहनत करती नजर आई हैं.
#EllysePerry #EllysePerryWorkout #EllysePerryVideo