England will take on Pakistan in the first of three-Test series on Wednesday (August 5) at Old Trafford, Manchester. Hosts would be upbeat with their performance against West Indies as they came from behind and convincingly won the series 2-1. Following their defeat in the opening Test in Southampton, England registered back-to-back wins in the second and third Test, held at Old Trafford. The Azhar Ali-led side would be aiming to start the series on a confident note and put the English under some pressure early on.
एक लम्बे समय के बाद पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतर रही है. कोरोना काल में पहली बार पाकिस्तान की टीम मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेली जानी है और इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी दोनों टीमें आपस में खेलेगी. बड़ा दिन है पाकिस्तान के लिए और उनके क्रिकेट फैंस के लिए भी. उधर, इंग्लैंड ने विंडीज के साथ पिछले महीने टेस्ट सीरीज खेली थी और सीरीज जीती भी. एक हफ्ते के ब्रेक के बाद जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम फिर से सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. विंडीज की तुलना में पाकिस्तान की टीम मजबूत है. पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है, वहीं इंग्लैंड दोनों मोर्चों पर काफी ज्यादा सक्षम टीम लग रही है. दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
#JoeRoot #ENGvsPAK #Manchester