Shan Masood has become the sixth Pakistan batsman to score tons in three consecutive innings. He also became the first Pakistan opener in 24 years to score a Test hundred in England. By taking a double off James Anderson, Shan Masood brought up his fourth Test century and his first against and in England. The southpaw made his maiden against Sri Lanka five years ago. By becoming a regular fixture in Pakistan’s Test line-up, he clattered one against Sri Lanka in December 2019 and another against Bangladesh two months later.
कमाल की बल्लेबाजी की है शान मसूद ने. जितनी भी तारीफ की जाए कम है. जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने धैर्य के साथ शतक लगाया, वो अद्भुत है. आपको बता दें, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शतक जड़ दिया है. 251 गेंदों का सामना करते हुए पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया. इस दौरान मसूद के बल्ले से 13 चौके भी निकले. पर दिलचस्प बात मसूद की इनिंग्स की ये रही है कि उन्होंने जिन हालातों में बल्लेबाजी की और क्रीज पर डटे रहे. वैसा टेम्परामेंट बड़े बल्लेबाजों में ही दिखता है. हालातों को समझना साथ ही एंडरसन और ब्रॉड जैसे गेंदबाजों का स्विन्गिंग कंडिशन्स में सामना करना आसान नहीं होता है.
#ShanMasood #ENGvsPAK #Manchester