When Blackwood was dismissed the scoreboard read 189/6 as the West Indies looked well on course to clinch the match. However, he was disappointed as he could not help his team cross the line. Blackwood also said that it was very emotional moment for him as he wanted to win the match for the West Indies. Blackwood has an impressive record for England. He has scored at an average of 50 against the Englishmen with his career best score coming against them in Antigua in 2015.
एक अरसे के बाद विंडीज क्रिकेट टीम को एक नया चराग मिला है. जो आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में विंडीज टीम को उम्मीद और जीत कि रौशनी दिखा सकता है. नाम है जरमैन ब्लैकवुड. इस खिलाड़ी कि जितनी तारीफ की जाए, कम है. जिस तरीके से पहले मैच में ब्लैकवुड ने प्रदर्शन किया, वो काबिल-ऐ-तारीफ है. और हर कोई उनकी तारीफ़ भी कर रहा है. 95 रनों की पारी खेली और शतक जड़ने से चूक गए. वैसे ब्लैकवुड को शतक से चूकने से ज्यादा इस बात की निराशा है कि वह उस समय क्रीज पर नहीं थे जब टीम ने जीत दर्ज की. वह उस समय आउट हुए जब टीम 200 रन के लक्ष्य से 11 रन दूर थी.
#ENGvsWI #JermaineBlackwood #Windies