Ben Stokes celebrated his century with an interesting gesture. After hitting Roston Chase for a four to cross the triple-digit mark, the allrounder took his helmet off and kept it on the ground along with the bat. He then took off his left glove and came up with an unique hand gesture in which he had his middle-finger folded. Well, the gesture is Ben Stokes’ way of giving a tribute to his father Ged. Stokes senior, who was a rugby player, had to chop off part of hismiddle finger so he could continue playing rugby league as he couldn’t afford to stop for an operation.
बेन स्टोक्स न सिर्फ दुनिया के अच्छे ऑलराउंडर हैं, बल्कि वो दुनिया के बेस्ट बेटे भी हैं. अपने पिता के लिए बेन स्टोक्स ने इतना किया है, कि वो तारीफ के हकदार हैं. विंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद बेन स्टोक्स ने एक दिलचस्प इशारा करके जश्न मनाया. उन्होंने अपने पिता के बलिदान को ये शतक समर्पित किया. दरअसल, रोस्टन चेस की गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा करने के बाद बेन स्टोक्स ने अपना हेलमेट उताकर मैदान पर रखा और फिर बाएं हाथ का ग्लव निकाला. इसके बाद उन्होंने बीच की उंगली मोड़कर इशारा किया. आपको बता दें, बेन स्टोक्स ने विंडीज के खिलाफ 176 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने 356 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और दो छक्के लगाए.
#ENGvsWI #BenStokes #GerardStokes