Ollie Pope and Jos Buttler made unbeaten half-centuries to give England the edge on day one of the decisive third Test against West Indies at Old Trafford. The Windies reduced England to 122-4 after Jason Holder won the toss, Kemar Roach the standout bowler with 2-56 in Manchester on Friday (July 24). Pope (91 not out) and the under-pressure Buttler (56no) raised their bats for the first time in the series, an unbroken stand of 136 taking Joe Root’s side on 258-4 when stumps were drawn 15 minutes early due to bad light.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया. और लगातार दो सेशन हारने के बाद इंग्लैंड ने आखिरी सेशन अपने नाम कर लिया. चूँकि, शुरूआती समय में विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को संभलने की जरूरत थी. टॉप ऑर्डर चला नहीं. कुछ हद तक रोरी बर्न्स ने संभाला और पार्टनरशिप बनाई. पर वो भी अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओली पॉप और जोस बटलर ने विंडीज के गेंदबाजों को खूब छकाया, दौड़ाया और टीम के लिए अहम साझेदारी की. खराब रौशनी के कारण खेल को रोका गया. और पहले दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर बना लिए हैं 258 रन. जोस बटलर 120 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
#OlliePope #JosButtler #ENGvsWI