ENG vs WI, 3rd Test Highlights : Day 4 of Manchester test washes out due to rain. The rain had the final say on Day 4 as it washed out an entire day’s play without a ball being bowled. The series decider will go into the final day on Tuesday with both the teams fighting for a series-deciding win.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। बारिश और फिर गीला मैदान होने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अंपायरों ने खेलने लायक स्थिति न बनता देख दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। दिन की शुरुआत में ही बारिश आ गई और पहले सत्र का खेल नहीं हो सका था।
#3rdTest #ENGvsWI #Manchester