England won the 2nd Test against West Indies in Manchester earlier this week. With the win, the series is nicely balanced as the two teams prepare for the third and final Test which will take place on the same ground in Manchester. West Indies won the first Test in Southampton by four wickets.
शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ मेजबन इंग्लैंड जब सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उतरेगी तो इरादा हर हाल में जीत हासिल करने की होगा। इस वक्त दोनों टीमें सीरीज में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है। पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में इंग्लैड ने 113 रन से जीत हासिल की थी।मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बेन स्टोक्स की चोट पर चिंता जताई लेकिन उनके टीम में होने को अहम बताया। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, "मेरा ध्यान पूरी तरह से इस सीरीज को जीतने पर है और लोग अपनी-अपनी राय बनाएंगे।
#ENGvsWI #3rdTest #JoeRoot #JasonHolder