ECB has fined and officially warned pacer Jofra Archer for breaching the bio-secure guidelines, ECB hasn’t disclosed the amount of the fine. He is due to rejoin the rest of the squad on Tuesday 21 July.
जोफ्रा आर्चर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था उन पर ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम के बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगा था, अब खबर आ रही है की उन पर मामले को लेकर फाइन लगाया गया है, फाइन को लेकर इंग्लैंड बोर्ड ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना तय हो गया है की वो तीसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ सकते है, हालांकि इस दौरान उनका दो बार कोरोना टेस्ट होगा।
#ENGvsWI #3rdTest #JofraArcher