You must have seen the fish floating in the river or the sea. But have you ever thought that fish can live on land except water. A recent research has revealed that fishes of a particular species have started leaving land and living on land. Actually, this particular species of fish is named ‘Blennij’. The specialty of the fishes of this species is that they came out of the sea many times and spent time on land and gradually learned the art of living on land. There are many fish of the Blennese species, which have forgotten the water completely and have started living completely on land.
#AjabGazab #Fishes
नदी या समुद्र में तैरती हुई मछलियों को तो आप देखा ही होगा। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि पानी छोड़कर मछलियां जमीन पर भी रह सकती हैं। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई कि एक खास प्रजाति की मछलियां पानी छोड़कर जमीन पर रहने लगीं हैं। दरअसल, मछली की इस खास प्रजाति का नाम ‘ब्लेनिज’ है। इस प्रजाति की मछलियों की खासियत यह है कि उन्होंने कई बार समुद्र से बाहर आकर जमीन पर समय बिताया और धीरे-धीरे जमीन पर रहने की कला सीख ली। ब्लेनिज प्रजाति की बहुत सारी मछलियां ऐसी हैं, जो पानी को बिल्कुल भूल गई हैं और पूरी तरह से जमीन पर रहने लगी हैं।