Indian newspaper copies with headlines such as "India’s First Woman Prime Minister", referring to Indira Gandhi’s election win in 1966, have been recovered from the melting French glacier of Bossons on the Mont Blanc mountain range in western Europe, 54 years after an Air India plane crashed there.
पश्चिमी यूरोप में मोंट ब्लैंक पर्वत श्रृंखला पर फ्रांसीसी बोसन्स ग्लेशियरों से 1966 में इंदिरा गांधी की चुनावी जीत की सुर्खियों वाले भारतीय अखबार मिले हैं. ये फ्रांस का आल्प्स पर्वतीय इलाका है जिसे मो ब्लां ग्लेशियर के नाम से जाना जाता है, यहां के ग्लेशियर की बर्फ में भारतीय अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ का पाया जाना खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस स्थान पर उसी साल एअर इंडिया का एक विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
#FranceGlacier #IndianNewspaper #IndiraGandhiNews