The festival of Ganesh Chaturthi is going to start in a few days. Some people celebrate this festival with pomp by installing the idol of Ganesh ji on this day. At the same time, some people keep fast for ten days. But with fasting, some people often do not take proper care of their health. This time during fasting, we have prepared a special diet plan to avoid any such problem. If you follow it, then of course you will not have to face any problem.
कुछ ही दिनों में गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू होने वाला है. कुछ लोग इस दिन गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करके इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं. वहीं कुछ लोग पूरे दस दिनों तक व्रत भी रखते हैं. मगर व्रत के साथ अक्सर कुछ लोग अपनी सेहत का ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रख पाते. इस बार व्रत के दौरान ऐसी किसी भी परेशानी से बचाने के लिए हमने खास डाइट प्लान तैयार किया है. अगर आप इसे फोलो करते हैं तो यकीनन आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
#GaneshChaturthi2020 #VratFood