A controversy erupted on Sunday, a day after External Affairs Minister S Jaishankar described Gautama Buddha as one of the greatest Indians ever, PTI reported. Nepal objected to Jaishankar’s comment and said that the country is the land of Buddha’s origin. Anurag Srivastava, the official spokesperson of the Ministry of External Affairs, said Jaishankar’s remarks were about the shared Buddhist heritage of the two countries.
चीन के इशारे पर सीमा क्षेत्रों में तनाव पैदा कर रहे नेपाल ने अब भारतीय देवी देवताओं और महापुरुषों पर विवाद पैदा करना शुरू कर दिया है। नेपाल ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के भगवान गौतम बुद्ध को भारतीय कहे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्हें नेपाली बताया है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐतिहासिक और पौराणिक तथ्यों से ये साबित हुआ है कि गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था।
#Nepal #GautamBuddh #India #OneindiaHindi