A grandson (5) of a wealthy bidi trader, who was kidnapped from eastern Uttar Pradesh’s (UP) Gonda district, was rescued after a marathon joint operation of the Special Task Force (STF) and local police personnel in the wee hours of Saturday. Watch video,
24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा से अगवा व्यवसायी के पोते को पुलिस ने सकुशल बरामद लिया. ये घटना गोंडा जिले के करनैलगंज कस्बे की है.इस घटना में अपहरणकर्ताओं ने 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. घटना के 17 घंटे के के बाद पुलिस ने फिरौती मांगने वाली एक लड़की को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही 4 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. देखें वीडियो
#Gonda #KidnappingCase #ADGPrashantKumar