Hardik Pandya & Krunal reach Ranchi to celebrate MS Dhoni’s Birthday, Watch Video. India all-rounder Hardik Pandya was spotted at the Ranchi airport on Tuesday as he joined his brother Krunal to wish MS Dhoni in person on the World Cup hero’s 39th birthday. In a video going viral on social media Hardik Pandya sporting a face mask along with brother Krunal can be seen walking out of the Ranchi airport.
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या एसएस धोनी के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए रांची पहुंचे. बता दें कि पांड्या भाईयों ने अचानक ही फैसला किया कि वो धोनी का बर्थडे उनके घर जाकर सेलिब्रेट करेंगे. हार्दिक और क्रुणाल चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रही है. बता दें कि हार्दिक ने ट्विटर पर धोनी के लिए प्यारा मैसेज भी लिखा था. हार्दिक ने अपने मैसेज में धोनी को धन्यवाद भी कहा था
#HardikPandya #KrunalPandya #MSDhoni