The ICSE and ISC exam results for students of Class 10 and 12 will be announced on Friday (July 10) at 3 pm, according to a notice published today on the Council for the Indian School Certificate Examinations website. The students of class 10 and 12 will be able to check their results on the council’s website: cisce.org and results.cisce.org.
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीख बता दी है। दोनों क्लास के रिजल्ट शुक्रवार, 10 जुलाई दोपहर 3 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CISCE ने 1 से 14 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था और पूरा सिस्टम CBSE बोर्ड की तरह चलाने की जानकारी दी थी। बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वो 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद CISCE बोर्ड ने अपनी तैयारी तेज कर दी थी। जिसके बाद CISCE बोर्ड ने पक्के तौर पर 10 जुलाई को रिजल्ट जारी करने की पुष्टि कर दी है।
#CISCE #ICSE Result #ISCResult #oneindiaHindi