Improved nutrition, better sanitation and increased asset ownership have halved India’s poverty rate between 2005-06 and 2015-16, according to a study by the Oxford University. In the 10-year period, 270 million Indians were pulled out of poverty in what is perhaps one of the most significant wins of the Indian economic story. In this period, per capita GDP grew from Rs 38,750 to Rs 88,746, and India became a lower middle-income economy.
भारत की आजादी के 74 साल हो गए. इन 74 सालों में सबसे बड़ी चुनौती देश को गरीबी के जंजाल से निकालना रहा है. आजादी के बाद से आजतक जितनी भी सरकारें बनी है सबने देश के लोगों को गरीबी दूर करने के सपने दिखाए. लेकिन गरीबी है कि खत्म होती ही नहीं है. जब आजादी के 73 साल बाद भी देश की 21 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रह रही हो, तो निश्चय ही इसे शून्य पर लाने के लिए देश में काफी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है। 2014 तक गरीबी रेखा का निर्धारण ग्रामीण इलाकों में 32 रुपए प्रतिदिन और कस्बों तथा शहरों में 47 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से निर्धारित की गई थी।
#IndependenceDay2020 #PovertyReduction #15August2020 #SwatantrataDiwas2020