The Simon Commission was a group of 7 MPs from Britain who was sent to India in 1928 to study constitutional reforms and make recommendations to the government. The Commission was originally named the Indian Statutory Commission. It came to be known as the Simon Commission after its chairman Sir John Simon.
साइमन आयोग सात ब्रिटिश सांसदो का समूह था, जिसका गठन 1927 में भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिये किया गया था. इसके अध्यक्ष सर जोन साइमन थे.कमीशन के सभी सदस्य अंग्रेज थे जो भारतीयों का बहुत बड़ा अपमान था. क्योंकि साइमन कमीशन ने भारत की सत्ता भारतीयों के हाथ में देने का कोई प्रस्ताव नहीं थाइसलिए चौरी चौरा की घटना के बाद असहयोग आन्दोलन वापस लिए जाने के बाद आजा़दी की लड़ाई में जो ठहराव आ गया था वो अब साइमन कमीशन के गठन की घोषणा से टूट गया. 1927 में मद्रास में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से साइमन कमीशन के बहिष्कार का फैसला लिया गया. मुस्लिम लीग ने भी साइमन के
#IndependenceDay2020 #SimonCommission #15August2020 #SwatantrataDiwas2020