India में कोरोनावायरस संक्रमित 10 लाख के पार, Goa में Lockdown

India में कोरोनावायरस संक्रमित 10 लाख के पार, Goa में Lockdown

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले गुरुवार की रात 10 लाख के पार पहुंच गए, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 प्रतिशत से अधिक रही यानी अब तक 6.34 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.29 प्रतिशत तक पहुंची जबकि मृत्यु दर महज 2.55 प्रतिशत रही। मंगलवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.22 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.60 प्रतिशत रही। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में 3 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।
देश में 3 मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। ‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1001863 मामलों की गुरुवार रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 968876 थी। अब तक कुल 634133 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 25589 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 341751 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Webdunia,News,Webdunia Hindi