India-China commanders talk: बातचीत में नहीं निकला समाधान, लंबा चलेगा विवाद? वनइंडिया हिंदी

India-China commanders talk: बातचीत में नहीं निकला समाधान, लंबा चलेगा विवाद? वनइंडिया हिंदी

Indian and Chinese militaries on Tuesday (June 30) held an over 12-hour Corps Commander-level talks with the focus being on defining the details of disengagement of troops from various standoff points in Ladakh. The was the third round of Corps Commander-level talks between the two countries to resolve the ongoing tensions at the Line of Actual Control (LAC).
भारत और चीन के सैन्य कमांडर्स के बीच मंगलवार को 12 घंटे से ज़्यादा चली बातचीत के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकल सका। यह बातचीत चुशुल इलाक़े में हुई। इससे पहले भी दोनों देशों के कमांडर्स के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन वे भी बेनतीजा ही रही हैं। कुल मिलाकर पूर्वी लद्दाख में अभी भी तनाव का माहौल है। इस बातचीत के दौरान भारत ने चीन के नए दावों को लेकर चिंता जताई और मई से पहले वाली स्थिति बहाल करने के लिए कहा। भारत ने फिर कहा कि पैंगोंग त्सो के फ़िंगर 8 तक का इलाक़ा उसका है। हालांकि इस बैठक को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिक पीछे हटाने की प्रक्रिया को लेकर इस बातचीत में कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है.
#IndiaChinaTension #GalvanValley #IndianAirForce #ArunachalPradesh

China Ladakh, Chinese army ladakh, Chinese army Galwan Valley