China continues to manipulate the Line of Actual Control (LAC). On the one hand, China tried to infiltrate, which was thwarted by the Indian Army, on the other hand, China has been singing peace on the globe. China’s attitude seems to have changed after receiving a befitting reply from the Indian Army on the night of 29-30 August in the Pangong Tso Lake area of Ladakh. Chinese Foreign Minister Wang Yi has said that we want a good relationship with India and the two countries will resolve all disputes through mutual negotiations.
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन का चालबाजी जारी है. एक ओर चीन ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया, तो दूसरी ओर विश्वपटल पर चीन शांति का राग अलाप रहा है. लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील इलाके में 29-30 अगस्त की रात को भारतीय सेना से मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद चीन का रुख बदला-बदला नज़र आ रहा है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत के साथ हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं और दोनों देश आपसी बातचीत से सभी विवादों को सुलझा लेंगे.
#IndiaChinaClash #IndianArmy #J20FighterJet