India-China tension: 27 जुलाई को भारत आएगा राफेल, जल्द लड़ने को होगा तैयार ! वनइंडिया हिंदी

India-China tension: 27 जुलाई को भारत आएगा राफेल, जल्द लड़ने को होगा तैयार ! वनइंडिया हिंदी

Amid India’s ongoing border standoff with China, at least four Rafale fighter jets are now scheduled to land in Ambala on 27 July, and will be ready for combat earlier than expected as the French have diverted an initial lot of cutting edge missiles meant for its own air force to India, ThePrint has learnt. “The date worked out between India and France is July 27 for the delivery of the aircraft. Four aircraft will come for sure while an attempt is being made to ensure that a total of six jets come,” said a source.
भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच कम से कम चार राफेल लड़ाकू विमान 27 जुलाई को अंबाला में लैण्ड करने वाले हैं और अपेक्षित समय से पहले ही लड़ाई के लिए तैयार हो जाएंगे, क्योंकि फ्रांस ने अपने अत्याधुनिक मिसाइलों की वो शुरुआती खेप भारत को दे दी है, जो उसकी एयरफोर्स में जानी थी. द प्रिंट में छपी खबर के मुताबिक, एयरक्राफ्ट की डिलीवरी के लिए भारत और फ्रांस के बीच 27 जुलाई की तारीख़ तय हुई है. चार विमान तो निश्चित रूप से आएंगे, जबकि कोशिश ये की जा रही है कि कुल 6 जेट्स आ जाएं. द प्रिंट को सूत्रों ने जानकारी दी है कि, इन जेट्स को अपेक्षित समय से पहले लड़ाई के काम में लगाया जा सकता है.
#IndiaChinaTension #Rafale #IndianAirForce #France

Rafale, Dassault Aviation, Rafale ambala