Prime Minister Narendra Modi on Wednesday addressed India-India Business Council’s India Ideas Summit 2020. In his address, Prime Minister Modi listed the benefits of investment in India. PM Modi invited America to invest in sectors like defense, insurance, health. PM Modi said that there cannot be a better time to invest in India. PM Modi said this while addressing the people of India and America. PM Modi said that Indian and American businessmen have come close due to USIBC. This conference will create a better future.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत-अमेरिका बिजनेस काउंसिल के India Ideas Summit 2020 को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में निवेश के फायदे गिनाए. पीएम मोदी ने अमेरिका को डिफेंस, इश्योरेंस, हेल्थ जैसे सेक्टर में निवेश करने का न्योता दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता. पीएम मोदी ने ये बात भारत और अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए कही.पीएम मोदी ने कहा कि यूएसआईबीसी के कारण भारतीय व अमेरिकी कारोबारी निकट आए हैं. ये सम्मेलन बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा.
#India #America #PMModi #IndiaIdeasSummit