Major Somnath Sharma was serving as a Major in the Delta Company of 4th Kumaon regiment when the Pakistani invasion of Jammu and Kashmir began on October 22, 1947. By the next morning, the first troops and equipment had begun being airlifted from Delhi’s Palam airport to Srinagar. Major Sharma’s company too was airlifted to Srinagar on October 31, 1947.
सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र पाने वाले देश के पहले योद्धा मेजर सोमनाथ शर्मा. जिनका फौजी कार्यकाल शुरू ही दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुआ और वो मलाया के पास के रण में भेज दिये गये। पहले ही दौर में इन्होंने अपने पराक्रम के तेवर दिखाए और वह एक विशिष्ट सैनिक के रूप में पहचाने जाने लगे। 22 अक्टूबर, 1947 को जब पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर पर आक्रमण किया तब हॉकी खेलते हुए बांया हाथ टूट जाने की वजह से सोमनाथ इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन इसके बावजूद वो सीनियर अधिकारियों से निवेदन करके यद्ध के मैदान में चले गए.
#IndiaPakistanWar #MajorSomnathSharma #ParamVirChakra