In a strategically significant move, the Indian Army has occupied the height on the southern bank of Pangong Tso in Ladakh which will give it an upper hand in the area.Sources said that on the night of August 29-30, a special operations battalion moved into the area and occupied the heights with Chinese troops barely a few hundred meters away.
लद्दाख में मुस्तैद भारतीय सेना ने धोखेबाज चीन की चाल को नाकाम करते हुए कुछ रणनीतिक रूप से अहम जगहों पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. अंग्रेजी अखबार ‘द टेलिग्राफ’ ने एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से दावा किया है कि भारत ने पैंगोंग शो झील इलाके के कुछ रणनीतिक रूप से अहम जगहों पर अपनी पैठ मजबूत कर ली है. जैसे ही भारतीय सेना को चीनी धोखे की भनक लगी देश के जवान वहां मौजूद चौकियों पर पहले ही चढ़ बैठे. देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #PLA #IndianArmy