There has been a huge debate on the privatization of trains across the country …. Meanwhile, a big statement has come out from the Ministry of Railways … In this statement it is clearly said that the railway should not be privatized in any way. Used to be. All the services of presently running Railways will run as they were running. Let us tell you that the Ministry of Railways had given an application to private parties to run passenger trains at 109 routes. In which private parties had to invest 30 thousand crores. Since then, the market of rumors about the privatization of trains was hot.
देशभर में ट्रेनों के निजीकरण को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई हैं…. इसी बीच रेलवे मंत्रालय की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है… इस बयान में साफ़ तौर पर कहा है कि रेलवे का किसी भी तरह से निजीकरण नहीं किया जा रहा है. वर्तमान में चल रही रेलवे की सभी सेवायें वैसे ही चलेंगी जैसे चल रही थीं. आपको बता दें रेल मंत्रालय ने 109 रुट्स पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिए प्राइवेट पार्टीज को आवेदन दिया था. जिसमें प्राइवेट पार्टीज को 30 हजार करोड़ का निवेश करना था. इसके बाद से ही ट्रेनों के निजीकरण को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था
#IndianRailways #PiyushGoel