The Railways has stated that all regular passenger train services will remain suspended till further notice, but 230 special trains will continue to be in service. “This is to bring to the notice of all concerned that as decided and informed earlier as well, regular passenger and suburban train services will continue to remain suspended till further notice," a statement from the Railways said.
देश में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने कहा है कि सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी, वहीं 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी. रेलवे ने एक बयान में कहा कि, ‘‘सभी संबंधित पक्षों के संज्ञान में लाया जाता है, जैसा पहले ही निर्णय लिया गया है और सूचित किया गया है कि नियमित यात्री और लोकल ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी.’’
#IndianRailway #TrainSuspend #OneindiaHindi