In view of the rising outbreak of Corona virus in the country, Indian Railways is preparing a new plan for the operation of trains. Indian Railways is preparing a zero-based time table for mail and express trains. Zero-best time table means that the schedule and frequency of all passenger trains will be prepared afresh. Stopes of many trains can be cut in the new time table.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेलवे ट्रेनों के संचालन के लिए नया प्लान तैयार कर रहा है. भारतीय रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए एक जीरो-बेस्ड टाइम टेबल तैयार कर रहा है. जीरो-बेस्ट टाइम टेबल का मतलब है कि सभी यात्री ट्रेनों का शेड्यूल और उनकी फ्रिक्वेंसी नए सिरे से तैयार की जाएगी. नए टाइम टेबल में बहुत सी ट्रेनों के स्टॉपेज में कटौती की जा सकती है.
#IndianRailway #IndianRailwayTimetable #IRCTC