IPL 2020 : BCCI may ban cricketer families to travel with team in UAE वनइंडिया हिंदी

IPL 2020 : BCCI may ban cricketer families to travel with team in UAE वनइंडिया हिंदी

The BCCI is likely to hand over a comprehensive Standing Operating Procedure (SOP) to the eight franchises for the upcoming Indian Premier League (IPL) in the UAE but there are a few pressing questions that all the stakeholders need to figure out in the coming days. "During normal times, the wives and girlfriends, at times families join the players during a specified time but this is a completely different scenario. If families travel, can they be confined to rooms without being able to move around normally?" an official asked.
पिछले 12 आईपीएल सीजन में हमलोगों ने कई बेहतरीन पल देखे. बॉलीवुड एक्टर्स का स्टेडियम मैच देखने आना. खिलाड़ियों को अपनी फैमिली के साथ होना. पर इस बार फैंस ये खूबसूरत नजारा देख नहीं पाएंगे. खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते इस बार खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने अकेले ही जाना पड़ सकता है. बता दें, बीसीसीआई संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल को लेकर आठों फ्रेंचाइजी से बात करेंगे और उनसे जवाब माँगा जाएगा. प्रोसेस के दौरान माना ये भी जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी विशेष टीमों युएई भेजना शुरू करेंगी, ताकि सुविधाओं का जायजा ले सकें और यह पता चल सके कि किस तरह का बायो सेक्युलर इन्वायरोमेंट बनाया जा सकता है.
#IPL2020 #UAE #BCCI

ipl 2020, ipl, ipl 2020 start date