IPL 2020 : Cricket Fans can watch IPL 2020 in Dubai after Govt. approval वनइंडिया हिंदी

IPL 2020 : Cricket Fans can watch IPL 2020 in Dubai after Govt. approval वनइंडिया हिंदी

The good news for the fans is that BCCI has officially announced that they are going to conduct full 51-day IPL. But the only disappointment for the fans is that the tournament is going to be held in UAE due to simpler COVID-19 protocols and bio-secure bubble issues in India. The Emirates Cricket Board official in an interview to the telegraph has said that if BCCI agrees and government gives approval they can explore option of crowds entry for the IPL games.
आईपीएल 2020 से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. खबर ये है कि युएई में जो इस बार 19 सितंबर से आईपीएल होने वाला है. वो बिना दर्शको के नहीं होगा. यानी दर्शक मैच के दौरान देखे जा सकते हैं. क्रिकेट फैंस आईपीएल का मैच का आनंद उठा पाएंगे. आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है और न ही एलान किया गया है. पर ये अफवाहों का बाजार गर्म है और रिपोर्ट्स आनी भी शुरू हो गयी है. यूएई बोर्ड के महासचिव ने स्‍पोर्ट्सस्‍टार से बात करते हुए कहा कि अप्रैल में हमने आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्‍पी दिखाते हुए बीसीसीआई को लिखा था. हमने मीडिया में ब्रजेश पटेल के बयान को सुना और हम इसका स्‍वागत करते हैं.
#IPL2020 #UAE #BCCI

ipl 2020, ipl, ipl 2020 start date