Chennai Super Kings will become the first and the only team to organise a camp in India before IPL 2020. The franchise’s officials have confirmed that they have got the state government’s permission and that they can organise a seven-day camp in the city. As per reports, players will have to undergo COVID-19 test after landing in Chennai as well. Dhoni and pacer Monu Kumar had submitted their samples in Ranchi on Wednesday. They are cleared to board the flight. Harbhajan Singh and Ravindra Jadeja will not be part of the one-week camp and will land in the city a couple of days before the team leaves for UAE.
कोरोना के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं. कप्तान धोनी, सुरेश रैना सहित चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी एक साथ फ्लाइट में नजर आए. इस बात का पता सुरेश रैना के सोशल मीडिया अकाउंट से चली है. दरअसल, सीएसके के सभी खिलाड़ी 15 अगस्त से ट्रेनिंग कैंप शुरू करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अंबाती रायुडु और पीयूष चावला समेत सभी खिलाड़ी 14 अगस्त को चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई पहुँच रहे हैं. इसी कड़ी में रैना ने फ्लाइट के अंदर से फोटो शेयर करते हुए अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा, "शुक्रिया! एयरलाइन विस्तारा."
#MSDhoni #SureshRaina #CSK