MS Dhoni is undeniably the most popular captain in the IPL, Rohit has proved his leadership skills by guiding Mumbai Indians to four titles, the last one coming against Dhoni’s men in IPL 2019. Speaking to PTI, Rohit shared his thoughts on leadership and said as per his own theory of captaincy, he was the least important person in the team while leading the squad. Rohit Says, "It will be a bit challenging. Unless I play, I will not know where I am and how I feel but body is completely fine. I feel physically more strong than ever because of the last four months."
इन्डियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल एक बार फिर से लौटने को तैयार है. बस 19 सितंबर तक इन्तजार कीजिये. 10 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा. आठों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. कोरोना की मार के चलते कोई भी खिलाड़ी मैदान या भीड़-भाड वाली जगहों पर अभ्यास नहीं कर रहा है. पर इस टूर्नामेंट के लिए फिटनेस और खुद को तैयार करने का समय ज्यादा नहीं बचा है. क्योंकि 20 अगस्त के टीमें दुबई रवाना हो जाएंगी. इस पर डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि उनके और टीम के खिलाड़ियों के पास पूरा समय है.
#MumbaiIndians #IPL #RohitSharma