Former all-rounder Irfan Pathan believes current Team India skipper Virat Kohli has the ability and the fitness to break master blaster Sachin Tendulkar’s record of 100 international centuries. Kohli has so far hit 70 international hundreds.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के शतकों के महाशतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट ने टेस्ट करियर में अब तक 27 और वनडे में 43 शतक जड़े हैं और वह सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड से 30 शतक दूर हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं।
#IrfanPathan #ViratKohli #SachinTendulkar