Coronavirus: Ishqbaaz fame Actress Shrenu Parikh tests positive for Covid 19. After Parth Samthaan, TV actress Shrenu Parikh has tested Covid-19 positive. The actress took to social media to inform fans about her condition and also requested them to stay safe. Many of her TV friends from the industry and fans across wished her speedy recovery.
हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी शोज के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर की फैमिली कोरोना संक्रमित है. तो वही छोटे पर्दे पर शो कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु की भूमिका निभा रहे एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. इश्कबाज एक्ट्रेस श्रेनू पारिख ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
#ShrenuParikh #ShrenuParikhCovid-19 #TVActress