James Vince hopes he can finally make his mark in England’s one-day side with several of his fellow World Cup winners missing the forthcoming three-match series against Ireland. Vince has been limited to sporadic opportunities since making his ODI debut five years ago because of England possessing arguably the strongest 50-over batting line-up in their history. When he has been given a chance to shine, he has failed to grasp it and his average slumped to a shade over 24 in 13 ODIs after three unconvincing World Cup displays last year as a stand-in for the injured Jason Roy.
इंग्लैंड एक उभरते सितारे हैं. नाम है जेम्स विन्स. तगड़े बल्लेबाज हैं. पर काउंटी क्रिकेट के. घरेलू सीजन में खूब रन बनाते हैं और हैम्पशायर टीम की कप्तानी भी करते हैं. टीम में मौका मिला है. पर परफोर्म करने में नाकाम रहे हैं. विश्वकप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा भी थे. पर फ्लॉप रहे थे. करियर में एक भी ऐसी पारी नहीं निकली है. जिसकी वजह से जेम्स विन्स को याद रखा जाए. पर मौके मिल रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उनपर भरोसा भी दिखा रहे हैं. प्रैक्टिस मैच में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 66 रनों की पारी खेलने के बाद जेम्स विन्स के हौसले बुलंद है और उन्होंने आगे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद भी जताई है.
#JamesVince #England #Ireland