More than a year after the Gupkar Declaration, six political parties in Jammu and Kashmir who were signatories to the declaration, in a joint statement released on Saturday, reiterated that they are committed to strive for the restoration of Article 370 and 35A. “We are committed to strive for the restoration of Articles 370 and 35A, the Constitution of J&K and the restoration of the state and any division of the state is unacceptable to us.
कश्मीर में राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि वे जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की तरह विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया कदम द्वेष से पूर्ण अदूरदर्शी’’ और पूरी तरह असंवैधानिक था. विभिन्न दलों ने कहा कि वे गुपकर घोषणा से बंधे हुए हैं, जो चार अगस्त 2019 को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के गुपकर आवास पर सर्वदलीय बैठक के बाद घोषित की गई थी.
#JKPoliticalParties #FarooqAbdullah #MehboobaMufti #OneindiaHindi