The Border Security Force (BSF) has detected a tunnel just beneath the India-Pakistan international border fence in Jammu, officials said on Saturday. The force has launched a major search operation in the area to look for other such hidden structures that aid infiltration even as it analyses the spotted structure that could have been used for aiding infiltration of terrorists and smuggling of narcotics and arms, they said.
सीमा सुरक्षा बल ने एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम बना दिया है। भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता लगा है। यह सुरंग जिला सांबा में सीमा के साथ बनाई गई है जो पाकिस्तान में शुरू होती है और सांबा में समाप्त होती है। बीएसएफ के मुताबिक इस सुरंग की लंबाई करीब बीस फीट है और चौड़ाई तीन से चार फीट है.
#JammuKashmir #Pakistan #OneindiaHindi