Preparations for the birth anniversary of Shri Krishna have intensified. However, this time due to Corona virus epidemic, there will be no big events in the temples. Janmashtami is being celebrated on both August 11 and August 12. According to Hinduism beliefs, Shri Krishna was born on the eighth day of the Krishna Paksha of Bhadrapada. On the day of Janmashtami people worship fast with Bhajan-Kirtan and Vidhi-Vidhan to keep the fast to get the blessings of Lord Krishna. According to astrologers there was Ashtami Tithi and Rohini Nakshatra at 12 o’clock at the time of the birth of Lord Shri Krishna. Know Shri Krishna Murti Sthapna Video.
श्री कृष्ण का जन्मोत्सव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होगे।11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है। हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखने के साथ ही भजन-कीर्तन और विधि-विधान से पूजा करते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय रात 12 बजे अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र था। इस साल अगर आप श्रीकृष्ण की मूर्ति घर ला रहे है तो जरूर करें ये काम ।
#Janmashtami2020 #JanmashtamiPujaAtHome