Former India cricketer Aakash Chopra on Tuesday explained why he would prefer to pick Jasprit Bumrah to bowl a Super Over instead of pace bowling greats Lasith Malinga and Mitchell Starc. The Super Over has become an integral aspect of limited-overs cricket as games have started becoming more closer than ever before. The World Cup 2019 final between England and New Zealand saw a Super Over taking place, which actually ended in a draw itself.
योर्कर किसी भी तेज गेंदबाज का मुख्य हथियार होता है. ठीक ब्रह्मास्त्र की तरह. टी20 फोर्मेट में जहाँ तेज गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है. तेज गेंदबाज योर्कर फेंकने की कोशिश करते हैं. योर्कर का तोड़ हर बल्लेबाज के पास नहीं होता है. पर योर्कर को फेंकने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. जरा सा भी चूके तो ओवर पिच गेंद पर आप चौका या छक्का खा जाएंगे. कई बार तो योर्कर की कोशिश में गेंदबाज फुल टॉस फेंक देते हैं. सुपर ओवर जैसे हालातों में योर्कर मुख्य हथियार होता है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बुमराह को सुपर ओवर का किंग करार दिया है.
#JaspritBumrah #MitchellStarc #AakashChopra