JAC 10th Result 2020: Jharkhand Academic Council (JAC), Ranchi on Wednesday declared the class 10th board exam on its official website. The pass percentage of JAC 10th Result has improved this year. Last year, the pass percentage was 70.81 which has increased to 75.01 this year. This year also boys have outscored girls with a pass percentage of 75.88%, while the pass percentage for girls is 74.25%.
झारखंड में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने JAC के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किया गया। पिछले बार कि तरह इसबार फिर लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने बाजी मारी. बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक 75.01% विद्यार्थी 10वीं बोर्ड में पास हुए हैं। बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 87695 बच्चों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 3 लाख 85144 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और इनमें से 2 लाख 88928 बच्चे पास हुए। पासिंग परसेंटेज 75.01% रहा। इनमें 75.88% छात्र और 74.25% छात्राएं शामिल हैं। ऐसे में इस बार छात्रों ने छात्राओं को पीछे छोड़ दिया है।
#JharkhandBoard10thResult2020 #JAC10thResult2020 #oneindiahindi