The verbal war between Queen Kangna Ranaut of Bollywood and Shiv Sena leader Sanjay Raut continues. Meanwhile, the second report of Kangana Ranaut’s corona test has come negative. With the report coming negative, the way for Kangana to go to Mumbai has been cleared. Kangna will leave Chandigarh for Mumbai via flight in the afternoon.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच कंगना रनौत की कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही कंगना का मुंबई जाने का रास्ता साफ हो गया है. कंगना दोपहर फ्लाइट के जरिए चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना होंगी.
#KanganaRanaut #SanjayRaut #SushantSinghCase