The war of words between Kangana and the Maharashtra government has continued, with frequent comments on Twitter from both sides. Now Bollywood actress Kangana Ranaut has claimed that the building in which she lives in Mumbai belongs to NCP Chief Sharad Pawar. However, NCP chief Sharad Pawar has denied such claims, in his response, Sharad Pawar said that there is no truth in Kangana’s claims, she is saying a lot without any basis, and also she said tightening. Well, my wish is that someone should name a building after me.
कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है, दोनों ओर से ट्विटर पर लगातार कमेंट जारी है.अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दावा किया है कि वो मुंबई में जिस इमारत में रहती हैं, वो एनसीपी चीफ शरद पवार से संबंधित है. हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐसे दावों का खंडन किया है,अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा कि कंगना के दावों में कोई सच्चाई नहीं है, वो बिना आधार के ही बहुत कुछ कह रही हैं, साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि खैर मेरी इच्छा तो यही है कि कोई मेरे नाम पर एक बिल्डिंग का नाम रख ले।
#KanganaRanaut #BMC #SharadPawar