Chief Minister Uddhav Thackeray came to the fore on Sunday amid an ongoing dispute between Kangana Ranaut and the Maharashtra government. However he did not break his silence on the Kangana controversy. CM Uddhav addressed the public through video conferencing. He said that he is silent but that does not mean he does not have an answer. He said that people should be aware about Corona.
कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को सामने आए। हालांकि उन्होंने कंगना विवाद पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। सीएम उद्धव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबधित किया। उन्होंने कहा कि वह चुप हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनके पास जवाब नहीं है। उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक होने की बात कही।
#KanganaRanaut #UddhavThackrey