Kerala Weather Alert: समुंद्र में उठी लहरों का कहर, सागर किनारे सड़क को तोड़ डाला वनइंडिया हिंदी

Kerala Weather Alert: समुंद्र में उठी लहरों का कहर, सागर किनारे सड़क को तोड़ डाला वनइंडिया हिंदी

People have been advised not to venture into the sea areas due to high tide in Shangmugam district of Kerala. High tides are reaching the coastal areas due to high tide in the sea. The power of these waves is so high that they have broken a road built in the coastal part here.
एक तरफ जहां लगातार हो रही बारिश चलते देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में है. तो वहीं दूसरी तरफ समुंद्र में हाई टाइड का खतरा बना हुआ है. केरल के शांगमुगम जिले में हाई टाइड को लेकर चेतावनी जारी की गई है. लोगों को समुंद्र के किनारे से दूर रहने की अपील की गई है. समुंद्र में हाई टाइड के कारण ऊंची लहरे तटीय इलाकों तक पहुंच रही हैं। इन लहरों की शक्ति इतनी अधिक है कि इन्होंने यहां के तटीय हिस्से में बनी एक सड़क को भी तोड़ डाला है।
#Kerala #KeralaHighTide #KeralaWeather

Kerala Weather, High Tide In Kerala, Kerala high tide alert