LAC पर बढ़ रहा China का आक्रामक रवैया, Defence Ministry ने कबूला Ladakh वनइंडिया हिंदी

LAC पर बढ़ रहा China का आक्रामक रवैया, Defence Ministry ने कबूला Ladakh वनइंडिया हिंदी

Chinese aggression along the contested Line of Actual Control (LAC) has been increasing and the current standoff is expected to be prolonged, a defence ministry document noted, with specific reference to the Galwan Valley where 20 Indian and an unspecified number of Chinese soldiers were killed in a brutal brawl on June 15. Watch video,
लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया है जिसके मुताबिक, लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ी हैं. अपलोड किए गए इस डॉक्यूमेंट में मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि मई महीने से चीन लगातार एलएसी पर अपना अतिक्रमण बढ़ाता जा रहा है, खासतौर से गलवान घाटी पैंगोंग त्सो गोगरा हॉट स्प्रिंग जैसे क्षेत्रों में ये तनाव देखने को मिल रहा है. देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #India #China

India China, LAC, Ladakh