Lebanon explosion: Beirut में जोरदार धमाका, 78 लोगों की मौत वनइंडिया हिंदी

Lebanon explosion: Beirut में जोरदार धमाका, 78 लोगों की मौत वनइंडिया हिंदी

On Tuesday, 78 people died in the Lebanese capital Beirut. About four thousand people are also injured in this incident. According to reports, many buildings in the city have been damaged. The Lebanese President has imposed emergency in Beirut for two weeks. The President has also called an emergency meeting of the cabinet.
लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को एक बड़े धमाके से दहल उठी. इस घटना में 78 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4000 लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतना भीषण था कि शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है, बेरूत बंदरगाह पूरी तरह से खंडहर में तब्‍दील हो गया। बंदरगाह पर हर तरफ लाशें और तबाही का खौफनाक मंजर नजर आया। पूरे बेरूत शहर की गलियां धुएं से भर गईं. और गाड़ियों के शीशे और इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं।
#LebanonExplosion #BeirutExplosion #PMNarendraModi

Lebanon explosion, Beirut explosion, लेबनान में धमाका