The third lunar eclipse of the year has started … It started at 8.37 am in the morning, which will end at 11.22 am. Tell us that this is the third eclipse in the last one month. The first was the lunar eclipse on 5 June, followed by the solar eclipse on 21 June and now the lunar eclipse on 5 July. However, this time also the lunar eclipse is a lunar eclipse of last time. This type of lunar eclipse has no effect on religious functions, nor are its sutakas valid. In this report, we will tell you how many types of lunar eclipses
साल का तीसरा चंद्रग्रहण शुरु हो चुका है… सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर ये शुरु हुआ था जो 11 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.बता दें कि पिछले एक महीने में यहे तीसरा ग्रहण है। सबसे पहले 5 जून को चंद्रग्रहण था, उसके बाद 21 जून को सूर्यग्रहण और अब 5 जुलाई को चंद्रग्रहण लगा। हालांकि इस बार भी चंद्रग्रहण पिछली बार की तरह उपच्छाया चंद्रग्रहण है। धार्मिक कार्यों पर इस प्रकार के चंद्रग्रहण को कोई असर नहीं होता है और न ही इसके सूतक मान्य होते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कितने प्रकार के होते हैं चंद्रग्रहण
#LunarEclipse5July2020 #ChandraGrahan #LunarEclipse